शिक्षक दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन 

  मेरठ। समर्पण हारे का सहारा सेवा ट्रस्ट द्वारा स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कॉलेज परतापुर मेरठ मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया उनको खाद्य सामग्री ,बिस्किट ,चिप्स ,स्टेशनरी का सामान और भविष्य के लिए सहयोग राशि  भी दी गई। 

 कार्यक्रम का आयोजन विशेष सहयोगी समर्पण संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री कमल अग्रवाल और और ट्रस्ट के सदस्य शिक्षक कुलदीप सिंह चौहान द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल और सचिव आशीष अग्रवाल रहे । अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने बताया स्कूल में बहुत अधिक संख्या  वाले दृष्टि बाधित बच्चों और अल्प बुद्धि वाले बच्चों में आपस  में प्यार ,समर्पण ,आपसी तालमेल और अनुशासन देखते ही बनता था इनमें से कुछ प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी सुंदर आवाज में अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कविताएं भी सुनाई  इन दिव्यांग बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा देने के लिए इस स्कूल के शिक्षक वार्डन रविंद्र शर्मा इंद्रेश कुमार ओम प्रकाश प्रधानाचार्य  दीवान गौहर खान, और विशेष सहयोगी कमल अग्रवाल शिक्षक ओमप्रकाश का सम्मान किया गया  इस स्कूल के बच्चों को आम बहुत पसंद है इस कारण आज इस स्कूल में आम के पौधों का भी वृक्षारोपण किया गया।  इस पुण्य कार्य में संजीव अग्रवाल, नीतू गुप्ता, प्रभा बिश्नोई, अमित सिंघल , सोनू सहगल संतोष शर्मा मुकेश ,गौरव, विनय,अनिल कोमल रेखा रुचि नीलू आशीष चौहान का भी विशेष रूप से योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts