भगवान श्री कृष्ण़ छठी पर जगह जगह हुये भन्डारे
मेरठ । मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठे दिन श्री कृष्णा छठी महोत्सव का आयोजन बडी धूमधम से मनाया गया इस अवशर पर शहर मे जगह जगह भन्डारो का आयोजन किया गया तेजगढ़ी स्थित औरंगशाहपुर स्थित शनि मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृष्णछटी के पावन अवसर पर 125 किलो कढ़ी चावल के भंडारे का आयोजन किया गया। भन्डारे मे हजारो भक्तो ने परसाद ग्रहण किया अयोजको का कहना है हर वर्ष वो भंडारे में कुछ किलो की वृद्धि करते हैं मान्यताओं के अनुसार जो भक्त कृष्ण जी की छठी विधि.विधान से मनाता है और उनकी नियमित पूजा करता है। ऐसे भक्तों पर कान्हा हमेशा मेहरबान रहते हैं और दुख.संकट से रक्षा करते हैं। जो भी भक्त छठी उत्सव को अपनी श्रद्धा भाव से करते हैं भगवान उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं इस अवसर पर अभिषेक तिरखा राजू रवि ठाकुर दक्ष रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment