‘जवान’ के ट्रेलर रिलीज, नयनतारा ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू

मुंबई। शाहरुख खान की एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरी फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस ने इसे जमकर प्यार दिया है। मूवी में शाहरुख खान के अलग-अलग 10 शेड्स ने लोगों के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। कुछ ही देर में इस ट्रेलर को जबरदस्त व्यूज हासिल हुए हैं।
इसी बीच ‘जवान’ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने एक बड़ा कदम उठाया है। उनके इस फैसले से अब फैंस बेहद खुश होने वाले हैं। दरअसल, नयनतारा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन ‘जवान’ ट्रेलर रिलीज के साथ ही उन्होंने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है। यही नहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने दोनों जुड़वा बच्चे के चेहरे पर से पर्दा उठा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts