लारेंस गैंग के शूटर सनी काकरान को एटीएफ ने मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार 

 पकडे गये 50 हजार के इनामी  बदमाश  लूट-हत्या और रंगदारी के मुकदमे

मेरठ। मेरठ एसटीएफ को शनिवार को उस समय बडी सफलता मिली जब उसने इंचौली क्षेत्र से लारेंस गैंग के शूटर सनी काकरान को भुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। सनी काकरान पर  50 हजार का रुपए का इनाम घोषित था। उस पर लूट-रंगदारी के कई मुकदमें विभन्न थानों पर चल रहे है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। सफलता शनिवार को मिल पायी। 

 एसटीएफ को सनी काकरान की इंचौली क्षेत्र में होने की पुख्ता सूचना मिली। जिस पर एसटीएफ ने इंचौली पुलिस के साथ मिलकर सनी काकरान को पकडने की योजना बनायी। सनी काकरान  बाइक से जा रहा था सूचना पर टीम पहुंची उसे रोकने का प्रयास किया। सनी काकरान  नहीं रुका और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।बदमाश के पास से एक 32 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, 4 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गए बदमाश रवि पर डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने जैसे 10 मुकदम दर्ज हैं। सनी काकरान गैंग का सक्रिय सदस्य भी है।

 एसटीएफ केएएसपी   ब्रिजेश सिंह  कि 31 मई 2023 को उसने साथियों के साथ मिलकर इंचौली के कस्बा लावड़ में कपड़ा कारोबारी स्वदेश विकल पुत्र स्व. हरिओम सैनी से 5 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर स्वदेश विकल की दुकान पर जाकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी। जिसमें दुकान पर काम करने वाला लडका अरुण घायल हो गया था । जिसके बाद स्वदेश विकल ने इंचौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts