आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जाये कैम्प-डीएम 

जिलाधिकारी ने की आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे कार्डों में प्रगति की समीक्षा

मेरठ । मंगलवार को  एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे कार्डों में प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी से ऐसे परिवार जिसमें छः या छः से अधिक सदस्य है की सूचना मांगी गयी। उन्होने ऐसे परिवारो के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारी कैम्प का आयोजन करें। कैम्प में पंचायत सहायक, आशा, कोटेदार के सहयोग से लाभार्थियो को चिन्हित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाये साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इस संबंध में कंट्रोल रूम भी स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति दर्ज की जाये। 

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डा अखिलेश मोहन, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts