हापुड पुलिस के साथ तिरूपति केमिकल पर छापेमारी में 8120 लीटर इथेनॉल पकड़ा
राज्स्व की चोरी पर की गयी छापेमारी ,रात के समय की गयी कार्रवाई
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में आबकारी टीम ने तिरूपति केमिकल पर छापामारकर 8120 लीटर इथेनॉल पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कंपनी चाइना से ये इथेनॉल इंपोर्ट कर रही थी। टीम ने कंपनी के गोदाम में छापा मारा और यह बड़ी कार्यवाही की है। साथ ही मौके से टीम ने तिरुपति केमिकल्स एंड सप्लायर कंपनी की मालकिन रजनी बंसल के बेटे अंकित बंसल और 2 स्टाफ को भी अरेस्ट किया है। चाइना से इथेनॉल इंपोर्ट कर यहां भारत में उसकी खरीद, बिक्री में एक्साइज ड्यूटी चोरी का खेल भी सामने आया है।
हापुड़ पक्का बाग निवासी रजनी बंसल, पत्नी अजय बंसल की खरखोदा धीरखेड़ा में केमिकल कंपनी है। कंपनी में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी देकर चाइना से इथेनॉल इंपोर्ट करने के बाद उसे अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता है। लेकिन कंपनी ने यूपी की एक्साइज ड्यूटी में चोरी की है। शिकायत पर स्थानीय पुलिस आबकारी निरीक्षक प्रणव पांडे, हापुड़ से प्रियंका गुप्ता व थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गोदाम पर बुधवार देर रात को छापा मारा।
छापामार में गोदाम में 8120 लीटर एथेनॉल पकड़ा गया। जब रिकार्ड से मिलान किया गया तो पता चला कि यूपी के निजी कालेजों, डेयरी, शराब मेकिंग के लिए इसे सप्लाई किया जा रहा था। 1 से लेकर 5 लीटर की बोतलों, 20 लीटर की कैन में पैकिंग कर यह इथेनॉल सप्लाई हो रहा था।पुलिस ने मौके से अंकित बंसल, कर्मचारी राजेश कुमार निवासी चमरी कोतवाली, इरशाद निवासी नीव करीम सकर कुई थाना कोतवाली हापुड़ को अरेस्ट कर जेल भेजा है। आबकारी अधिकारी प्रदीप सिंह का कहना है कि चाइना से आयात इस इथेनाल की कीमत 12 लाख रुपए तक है।
मेरठ से सप्लाई होने वाले इस इथेनॉल से कई जिलों में शराब बनाने का काम हो रहा था। राजस्व का बड़ा नुकसान किया जा रहा था। जिन कंपनियों को यह इथेनॉल सप्लाई हो रहा है उनको भी आबकारी विभाग की टीम अब चैक करेगी। 20 साल से ये परिवार इथेनॉल का धंधा कर रहा है। तीन साल से चाइना से इथेनॉल मंगाया जा रहा है। सप्लाई हो रही है। इथेनॉल भी 99.9 प्रतिशत वाला है जिससे इंग्लिश शराब बनती है। इससे राजस्व का लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment