एलआईसी के 67 साल पूरे होने पर बीमा सप्ताह का शुभारंभ, प्रचार वाहन रवाना

मंडल कार्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया

मेरठ। भारतीय जीवन बीमा निगम के 67 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय में प्रवीण मित्तल, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक द्वारा निगम ध्वज फहराकर पौधरोपण किया। 



इसके साथ ही बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।इसके बाद वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विशेष सेवा काउंटर का शुभारंभ किया गया। इसके बाद अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रचार वैन को रवाना किया। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों, विकास अधिकारियों अभिकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने निगम के कार्यों के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि आज के इस बदलते हुए प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में सिर्फ वही संस्था प्रगति कर सकती है जो अपने ग्राहक को सर्वोपरि मानती है. इस अवसर पर विवेक त्यागी, विपणन प्रबन्धक राजेश कुमार, विपणन प्रबन्धक राजेश गंभीर, प्रबन्धक विक्रय केके सक्सेना आदि उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

Popular Posts