टाइगर-3 को नहीं है प्रमोशन की जरूरत
मुंबई। शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। फिल्म हर रोज तगड़ी कमाई कर रही है। इसी बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी चर्चा जोरों से है। सलमान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इस साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म का टीजर या ट्रेलर जारी नहीं किया है। मेकर्स फिल्म का प्रमोशन भी उस हिसाब से नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि कहीं इसका असर फिल्म के बॉस ऑफिस पर ना पड़े। अब इस मामले पर ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने अपन राय शेयर की है।
हाल ही में बॉलीवुड लाइव को दिए एक इंटरव्यू में एक अतुल मोहन ने कहा, “फिल्म को प्रमोशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। फिल्म को रिलीज होने में 2 महीने बचे हैं और अभी से फिल्म के टीजर या ट्रेलर को रिलीज करने क कोई फायदा नहीं है। फिलहाल चारों तरह 'जवान' ही जलवा है, तो ऐसे में टाइगर 3 के प्रमोशन का सवाल ही नहीं पैदा होता है।” ‘टाइगर 3’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा
अतुल ने आगे कहा, “सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का प्रमोशन ना होने की वजह से इससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।” ट्रेड एनालिस्ट ने जवान का उदाहरण देते हुए कहा, “फिल्म के मेकर्स ने जवान का कुछ खास प्रमोशन नहीं किया। ट्रेलर फिल्म की रिलीज से महज कुछ दिन पहले आया है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसी तरह सलमान खान की टाइगर 3 को भी प्रमोशन की जरूरत नहीं है।”
कैमियो में होंगे शाहरुख खान
सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान खान जोया और टाइगर के रुप में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2011 में आई थी। उस दौरान 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट आया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
No comments:
Post a Comment