क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल के जन्मदिन 27 नवंबर पर होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 

 मेरठ।  1857 के क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ की बैठक एफ 13 अभिवादन भवन शास्त्री नगर में संपन्न हुई.बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर देवेश चंद शर्मा ने की।बैठक में धन सिंह कोतवाल जी के जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार हुई। प्रस्ताव पास हुआ की धनसिंह कोतवाल  का जन्मोत्सव 20 नवंबर से 27 नवंबर (धन सिंह कोतवाल जी की जयंती) तक जन्मोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

 इन कार्यक्रमों को मनाए जाने के लिए शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव सप्ताह समारोह आयोजन समिति का गठन किया गया ।समिति में सभी पदाधिकारी को अपने दायित्व का विभाजन किया गया तथा सुनिश्चित किया गया। क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के  चेयरमैन एवं वंशज तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि पूर्व की भांति धनसिंह कोतवाल जी का जन्मदिन जन्मोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। 20 नवंबर  को क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पांचली खुर्द में आयोजित की जाएंगी।21 नवंबर  को धनसिंह कोतवाल महिला शोध समूह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 22 नवंबर को विद्यालयों में कार्यक्रम किया जाएगा- 23 नवंबर को अधिवक्ता/ जिला बार एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम  आयोजित किया जाएगा। 24 नवंबर को यात्रा धनसिंह कोतवाल  की प्रतिमा मवाना अड्डा से शहीद स्मारक तक किया जाएगा। 6- 25 नवंबर को पुलिस पेंशनर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।26- 27 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी  व 26 नवंबर को रात्रि में दीपक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर देवेश सिंह शर्मा, डॉक्टर नवीन गुप्ता, डॉक्टर अशोक कुमार, एडवोकेट नरेश गुर्जर, एडवोकेट सचिन भड़ाना, प्रधानाचार्य संजीव नागर, आचार्य रणधीर शास्त्री, प्रधानाचार्य नरेंद्र घाट, प्रधान पांचाली धर्मेंद्र राणा, प्रधान आसिफाबाद मनोज धामा, प्रधान प्रधान भदौली सतीश प्रधान आदि उपस्थित रहे।बैठक का संचालन शोध संस्थान के चेयरमैन एवं वंशज तस्वीर सिंह चपराना ने किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts