कैंट बोर्ड ने सर्कुलर रोड बांग्ला 245 में की बड़ी कार्रवाई,  अतिक्रमण को किया ध्वस्त

मेरठ।कैंट स्थित बंगला नंबर 245 सर्कुलर रोड मेरठ कैंट में टेंट लगाकर चल रहे बड़े स्तर के अतिक्रमण पर छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।  मौके से  निर्माणाधीन सामग्री को भी जब्त किया गया तथा अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण कर्ताओं पर जमकर लताड़ लगाई।           

        छावनी परिषद को सुचना मिली थी कि हिमालय पुत्र सुनील शर्मा द्वारा 245 सर्कुलर रोड मेरठ कैंट  में बड़े पैमाने पर रक्षा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की कार्रवाई की जा रही है सोमवार को सीईओ ज्योति कुमार के निर्देश पर जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड  के कर्मचारीयों के साथ बांग्ला नंबर 245 में कार्रवाई को पहुंचे कैंट बोर्ड की टीम को देखकर निर्माण कार्य में लगे मजदूर व मस्त्री काम छोड़कर भाग खड़े वही मौके पर  अवैध अतिक्रमण निर्माण कर्ताओं ने कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड कर्मचारियों को धमकाने एवं रोकने की नाकाम कोशिश की गई लेकिन कर्मचारियों ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर निर्माण सामग्री जब्त कर ली अवधेश यादव ने बताया बंगला नंबर  245 सर्कुलर रोड में हिमालय पुत्र सुनील शर्मा द्वारा रक्षा भूमि पर अतिक्रमण एवं प्लाटिंग का काम अवैध रूप से शादी के टैंट  की आड़ में  किया जा रहा था जिस पर सीईओ के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts