15 तक चलेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल
पश्चमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने बैठक में लिया निर्णय
मेरठ। रविवार को कचहरी परिसर में हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उप्र की एक आपातकालीन बैठक बार एसोसिएशन, मेरठ के पं० नानक चन्द सभागार में की गयी, उक्त सभा की अध्यक्षता केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा एडवोकेट (अध्यक्ष, मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ), एवं संचालन विनोद कुमार चौधरी एडवोकेट संयोजक (महामंत्री, मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ) द्वारा किया गया। मंच पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़, एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल कुमार तोमर उपस्थित रहें।
बैठक में चेयरमैन शिव किशोर गौड ने सदन को अपने विचारों से अवगत कराया तत्पश्चात् अन्त में उन्होंने सभा में उपस्थित समस्त अधिवक्तागण की भावनाओं का सम्मान करते हुये 15 सितम्बर तक हड़ताल के प्रस्ताव का समर्थन किया। सभा में हापुड़ - गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा 29 अगस्त को शान्तिपूर्वक आंदोलन कर रहे निहत्थे महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं को हापुड़ पुलिस - प्रशासन चारों ओर से घेरकर उन पर उग्र होते हुये कानून की रक्षा करने वाले तथा देश व प्रदेश की गरीब असहाय जनता को न्याय दिलाने वाले काले कोट पर निर्मम तरीके से गाली-गलौज करते हुये बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है, और लोकतंत्र व जनतन्त्र पर कुठाराघात किया है, के सम्बन्ध में आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु विभिन्न पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विभिन्न जनपदों एवं तहसील बार एसोसिएशन से आये अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया एवम् किन्ही कारणवश जिन बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उक्त सभा में उपस्थित नही हो पाये, उन्होने अपना समर्थन व्यक्त करते हुये श्रीमान चेयरमैन / संयोजक महोदय के वाट्स एप पर अपने विचार प्रेषित किये।
उक्त सभा में स्नेह कुमार त्यागी, सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित, जिला बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल जिंदल, महासचिव जितेन्द्र कुमार, जिला बार एसोसिएशन, शामली के महासचिव सत्येन्द्र शर्मा, बार एसोसिएशन, कैराना शामली के अध्यक्ष ठा० राजेन्द्र प्रसाद, महासचिव आलोक चौहान, सहारनपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव मुनव्वर आफताब, जिला बार एसोसिएशन, बिजनौर के वरि. उपाध्यक्ष गुलसिताब गुल, मवाना के अध्यक्ष बलराम महाधिवश्री मल सिंह, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, सहारनपुर के महासचिव अनिल कुमार, मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री महेन्द्र पाल शर्मा, अनिल कुमार बक्शी, गजेन्द्र सिंह थामा, आदि अधिवक्ता गणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
विचार विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से निम्न लिखित प्रस्ताव पारित किये गये । हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संपर्क समिति, पश्चिमी उप्र द्वारा हापुड़ के अधिवाओं की मांग एवं उनके हितार्थ चलाये जा रहे आन्दोलन के अन्तर्गत आन्दोलन को यथावत रखते हुये आगामी 11. सितम्बर से 15 तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुये हड़ताल पर रहेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त जनपद व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण कल सोमवार को अपने-अपने जिलों में समा आयोजित कर विरोध-प्रदर्शन करते हुये कचहरी परिसर का भ्रमण करेंगे तत्पश्चात् हापुड़ अधिवक्तागण की मांग के समर्थन में अपने-अपने जिले एवं तहसील स्तर पर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उप्र को सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। शनिवार को जिला बार एसोसिएशन, मेरठ में की गयी है, जिसमें आन्दोलन की आगामी रूप रेखा तैयार की जायेगी।
No comments:
Post a Comment