छात्राओं को  मासिक धर्म और इस प्राकृतिक प्रक्रिया से जुड़े मिथकों और वर्जनाओं के बारे में शिक्षित किया

मेरठ । मंगलवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज  एल.ब्लॉक शास्त्री नगर  में एस बी आई फाउंडेशन एवं सच्ची सहेली एनजीओ के सौजन्य से नया सवेरा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा ने सच्ची सहेली एनजीओ की अंजू बंसल प्रीति बंसल का स्वागत किया। 

   अंजू बंसल ने बताया सच्ची सहेली एनजीओ डॉ श्रुति सिंह  द्वारा संचालित किया जा रहा है जोकि एसबीआई फाउंडेशन की तरफ है। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा के निर्देशन में सच्ची सहेली एनजीओ की अंजू बंसल प्रीति बंसल द्वारा छात्राओं को पुस्तकें वितरित कर छात्राओं को मासिक धर्म और इस प्राकृतिक प्रक्रिया से जुड़े मिथकों और वर्जनाओं के बारे में शिक्षित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा ने बताया कि मिशन का उद्देश्य प्रत्येक लड़कीए महिलाओं और समाज को मासिक धर्मए अच्छे स्पर्शध्बुरे स्पर्श और यौन शिक्षा के विषयों के बारे में शिक्षित करने और समाज में मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ने के लिए ज्ञान साझा करने की शक्ति का उपयोग करना है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ० मृदुला शर्मा ने आये सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद कियाद्य इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षकों अनुपम निधि अर्चना भास्कर वन्दना सिंह अनीता रानी प्रमिला नफीसा खालिद सुषमा बिंदी ज्योति कनक शर्मा सुमन शर्मा मंजू दीक्षित  रानी शर्मा  दीपमाला संजू चौधरी शशि प्रभा  प्रियंका मनु ज्योति पुण्डीर  प्रेरणा आदि उपस्थित रहीं 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts