फिटनेस दिवस क्लब ने मनाया तीज उत्सव
मेरठ । गढ रोड स्थित होटल मे फिटनेस दिवस क्लब की ओर से तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में क्लब की पचास महिलाओं ने शिरकत की। क्लब की संचालिका डा प्रीति बंसल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी क्लब की ओर से तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।तीज क्वीन का खिताब माेनिका का दिया गया।तीज फैशनिस्ता शीतल रही।
जबकि सावन क्वीन का खिताब रूचि को दिया गया। इस दौरान महिलाओ ं डांस, गेम्स, तम्बोला,खेलकर जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का सफल बनाने में दीप्ति ,शैफाली, डा पूजा शर्मा, सुकीर्ति खुशबू ,शालिनी शिखा व प्राचाी का अहम रोल रहा।
No comments:
Post a Comment