आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण-आयुक्त
आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश तथा उनकी प्रगति पर चर्चा, 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओ, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में और अधिक प्रगति लाये जाने हेतु प्लानिंग के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतो का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एफआरयू पर प्रसव की स्थिति, दवाओ की उपलब्धता, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (वित्तीय प्रगति) आदि कार्यों की समीक्षा करते हुये योजनाओं में और सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने अधूरे निर्माण कार्यों यथा-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ड्रग्स वेयर हाऊस आदि कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त कर निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में यूनिसेफ के अधिकारियो द्वारा मंडल में ई-कवच पोर्टल, मंत्रा (मां नवजात ट्रैकिंग ऐप), कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चे, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि की स्थिति के बारे में आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया।
आयुक्त द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन आदि की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश देते हुये कहा कि पाईपलाईन में लीकेज की समस्या उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखा जाये। उन्होने प्राथमिक शिक्षा के अधिकारी से सभी स्कूलों का शत-प्रतिशत टाईलीकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि की समीक्षा की। उन्होने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कुशलतापूर्वक शिक्षण कार्य कराया जाये जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं आगामी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।
मुख्य वन संरक्षक मेरठ द्वारा वृक्षारोपण जनआंदोलन-2023 के बारे में विस्तृत रूप से आयुक्त, को अवगत कराया गया। लोक निर्माण विभाग के मंडलीय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मंडल के जनपदो से दिल्ली को जाने वाली खराब सडको का एस्टीमेट बनाकर भेजा जाये ताकि उनको जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके। इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, दुग्ध विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीएमओ डा अखिलेश मोहन, सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment