सात अगस्त से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष
तीन चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान
पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक
मेरठ, 4 अगस्त 2023। जनपद में आगामी सात अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 शुरू होगा। तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टिटनेस-एडल्ट डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाए जाएंगे।
सीएमओ कार्यायल के सम्मलेन कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया- नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने का निर्देश शासन से मिला है। सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 की गतिविधियां संचालित किये जाने के लिए शासन से तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। अभियान के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया- तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 का प्रथम चरण सात अगस्त से शुरू होगा। इसका द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर और तृतीय चरण नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया जनपद में 1530 सेशन चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18546 शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टारगेट रखा गया है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती इलाकों, ईंट भट्ठों, निर्माणाधीन साइट, दुर्गम क्षेत्रों में विशेष रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया टीकाकरण से अक्सर विस्थापित परिवार छूट जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग आता है। कामकाज के हिसाब से यह लोग विभिन्न प्रदेशों और शहरों में घूमते हैं। इनके बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा जिले की सीमा से सटे इलाकों में बसे लोगों के बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इसलिए रखा गया नाम सघन मिशन इंद्रधनुष
उन्होंने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष नाम इसलिए रखा गया है। पांच वर्ष से छोटे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसके अलावा उन गर्भवती का टीकाकरण किया जाता है जो टीडी टीके से वंचित रह जाती हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को 12 बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सात बार टीके लगाए जाते हैं। इसलिए इसे 5 साल+7 बार+12 बीमारियों पर वार के स्लोगन से भी याद रखा जाता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है।
अभियान में लगाए जाएंगे ये टीके
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मीजल्स, विटामिन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मीजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ आरसीएस डा जावेद हुसैन, यूनिसेफ से नजमू निशा, डलब्यूलएचओ से डा प्रियाबंसल, पीएसआई से प्रवीण कौशिक ,बब्बन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment