कैल्शियम एवं विटामिन-डी की कमी के कारण हड्डियां कमजोर 


मेरठ। 
नेशनल बोन एवं ज्वाइंट डे के अवसर पर केएमसी हॉस्पिटल,  के तत्वावधान में एक निःशुल्क बोन एवं ज्वाइंट चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर जैन एवं डॉकेशव विजन द्वारा मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई एवं उन्हें आवश्यक निर्देश एवं दवाईयाँ लिखी गयीं। इसी के साथ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ रजनी यादव द्वारा हड्डी एवं जोड़ों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग एवं एक्सरसाईज के बारे में बताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर जैन ने बताया कि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का गठन 4 अगस्त 1955 को हुआ था। इस कारण इस दिवस को इंडियन बोन एवं ज्वाइंट डे के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कैल्शियम एवं विटामिन-डी की कमी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे ऑस्टोपोरोसिस की बीमारी हो सकती है। इससे बचने के लिए वर्ष में कम से कम एक बार विटामिन-डी का चैकअप अवश्य करायें तथा इससे बचने के लिए पोषक एवं विटामिन डी व कैल्शियम से भरपूर आहार प्रतिदिन लें ।

डॉ केशव विजन ने बताया कि नियमित एक्सरसाईज व कैल्शियम विटामिन-डी की कमी से हड्डियों पर दुष्प्रभाव पड़ता है तथा घुटने व कूल्हे के जोड़ विशेष रूप से प्रभावित होते हैं। परेशानी अधिक बढ़ जाने की स्थिति में केवल इनका प्रत्यारोपण ही समाधान है। इससे बचने के लिए उपरोक्त आहार एवं एक्सरसाईज नियमित रूप से करते रहें ।इस अवसर केएमसी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील गुप्ता जी ने कहा कि वैसे तो उपरोक्त बीमारी से जितना बचा जा सकता है उतना कोशिश करें परन्तु अन्यथा की स्थिति में हमारे अस्पताल में उपरोक्त बीमारियों के समाधान एवं प्रत्यारोपण की पूर्ण व्यवस्था है।

कैम्प को सफल बनाने में डॉ सुनील गुप्ता, डॉ प्रतिभा गुप्ता, डॉ सुधाकर जैन, डॉ केशव विजन, डॉ रजनी यादव, इन्दु गुप्ता,  रेनू गुप्ता, विपिन, प्रवीन, सुखपाल, आरती व अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts