अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
हापुड़ ।
थाना बहादुरूगढ़ पुलिस नें बीती रात चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस नें पकडें गयें दों बदमाशों के कब्जें सें भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद कियें है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नें जानकारी देतें हुए बताया कि बीती रात थाना बहादुरगढ़ पुलिस चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस बल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव पसवाड़ा देशी ठेके के पास कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई करनें के लियें आयें हुए है। पुलिस बल जैसें ही मुखबिर द्वारा बतायें गयें स्थान पर पहुंची तों पुलिस को वहां पर दों युवक बैठें हुए दिखायी दियें। पुलिस द्वारा ठोकनें पर आरोपी दोनों युवक भागनें लगें। पुलिस द्वारा घेराबंदी करतें हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करनें पर पकडें गयें दोनों बदमाशों ने अपनें नाम सोनू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पसवाड़ा तथा सतवीर उर्फ लाला पुत्र जयपाल निवासी ग्राम पसवाड़ा बताया है। पुलिस नें दोनों आरोपियों के कब्जें सें एक बंदूक, एक राईफल तथा भारी मात्रा में तमंचें व कारतूस बरामद कियें है। पुलिस अधीक्षक नें बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह लोग थाना किठौर क्षेत्र के एक गांव राधना से अवैध हथियार खरीद कर लाते है। तथा अपराधी किस्म के लोगों को उनके डिमांड के अनुसार बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है। पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment