छापा मारने गयी विजलेंस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक 

 टीम से मोबाइल कागजात लूटे ,सरकारी गाड़ी जलाने का प्रयास 

 पुलिस मौके पर टीम को कराया बंधनमुक्त , थाने में 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ।  शुक्रवार को मुंडाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अजराड़ा में बिजली की चोरी की सूचना पर पहुंची विजिलेंस की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए विजिलेंस टीम के साथ अभद्रता की। विजिलेंस टीम की गाड़ी को भी जलाने की कोशिश की गई। टीम के लोगों के मोबाइल व कागजात लूट लिए मौके पर पहुंची  पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला।

विजिलेंस प्रभारी हापुड़ शफीक अहमद ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा ग्राम अजराड़ा में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ग्राम वासियों ने विजिलेंस टीम को घेर लिया और अभद्रता करते हुए बंधक बना लिया। शफीक अहमद ने बताया कि गांव अजराडा में टीम को करीब 10 मकानों पर बिजली चोरी होती मिली थी।


उन्होंने बताया कि जब विजिलेंस टीम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने लगी तो वह गलती की माफी मांगने लगे। इसी दौरान ग्राम प्रधान के साथ आए 40 से 50 लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। उनकी टीम को बंधक बनाते हुए कागजात सहित मोबाइल लूट लिए। बताया कि ग्रामवासियों ने टीम की जीप में भी आग लगाने की कोशिश की।

किसी तरह विजिलेंस टीम प्रभारी शफीक अहमद ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विजिलेंस टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामवासियों से बंधन मुक्त कराया। इसके बाद टीम मुंडाली थाना पहुंची और 25 लोगों को नामजद करते हुए 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुंडाली थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस केडर से लोग घरों में ताला मारकर फरार हो गये है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts