पीएचसी पर आई फ्लू के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन हो रहा इजाफा
रामघाट(बुलंदशहर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरगवां पर आँखो में आई फ्लू वायरस बुखार बीमारी की दवा लेने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों की संख्या बढ़ी इस बीमारी से परिवार के लोग भी दहशत में हैं ।
डिबाई तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरगवां पर जरगवां गंगागढ़ चिरौरी कुढैनी बागीनगला पैसरी उचागांव नगलाकोठी नगला विधि आदि गांव के,बुजुर्ग महिला पुरूष बच्चें आई फ्लू वायरस बुखार बीमारी की दवा लेने वालों की काफी भीड़ एकत्र देखी गई इस आई फ्लू वायरस ने परिवार के परिवार को अपनी चपेट में ले लिया है। हॉस्पिटल पर एक महिला द्वारा आई फ्लू वायरस बुखार की दवा लेने के लिए पांच पांच पर्चे बनवाते देखा गया आई फ्लू परिवार में अगर एक व्यक्ति को हो जाए तो धीरे-धीरे पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लेता है परिवार के परिवार इस बीमारी से दहशत में है। कुछ लोगों ने बताया आई फ्लू की ड्राप बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रही है ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया आई फ्लू वायरस बुखार तेजी के साथ बढ़ रहा है सावधानी की जरूरत है।गुप्ता ने बताया केंद्र पर सौ से डेढ़ सौ तक मरीजों में महिला पुरुष बच्चें बुजुर्गों को दवा दी जा रही है।
केंद्र के फार्मेसिस्ट संजय अग्रवाल ने बताया 100 से अधिक आई फ्लू वायरल बुखार के मरीजों को दवा वितरण की जा रही है इसमें सावधानी की जरूरत है आंख बार-बार न छुए परिवार में एक व्यक्ति को हो जाए तो से दूर रखें , ठंडे पानी से दिन में तीन चार बार आंख धोए।
No comments:
Post a Comment