मिआ बाय तनिष्क का मेरठ में पहला एक्सक्लूसिव स्टोर शुरू हुआ

मेरठ : भारत के सबसे फैशनेबल ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक मिआ बाय तनिष्क ने मेरठ शहर में अपना नया शानदार स्टोर शुरू किया है।  मिआ बाय तनिष्क, न्यू बैंक ऑफ़ इंडिया, साउथ सोतीगंज, बेगम ब्रिज, में खोला गया है । स्टोर का उद्घाटन सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , मिआ बाय तनिष्क की बिज़नेस हेड सुश्री श्यामला रमणन, रीजनल बिज़नेस मैनेजर - ज्वेलरी,  अरुण कुमार और फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स  अभिषेक जैन और  वरुण जैन ने किया।

मिआ बाय तनिष्क की बिज़नेस हेड सुश्री श्यामला रमणन, रीजनल बिज़नेस मैनेजर - ज्वेलरी, अरुण कुमार ने इस अवसर पर कहा, मेरठ में पहला मिआ बाय तनिष्क स्टोर का उद्घाटन करते हुए हम हमारे उपभोक्ताओं, पार्टनर्स और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, विश्वास और पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हमारे इस सफर में उन्होंने हमेशा से ही हमारा साथ दिया है। उत्तर प्रदेश में यह हमारा छठा एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर है, हमें गर्व है कि हमारा स्टोर शानदार, आधुनिक और इंटरनेशनल फाइन ज्वेलरी डिज़ाइन्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगा। मेरठ के हमारे उपभोक्ताओं के लिए ट्रेंडी, किफायती सोने और डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी को सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को यह स्टोर दर्शाता है।"

मेरठ में 1000 स्क्वायर फ़ीट के मिआ बाय तनिष्क के नए स्टोर में 14 और 18 कैरेट में बने ट्रेंडी और आधुनिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स की विशाल श्रेणी उपलब्ध कराई गयी है।  चमकीले सोने, शानदार हीरे, चांदी और आकर्षक रंगों के स्टोन्स में बने, कई अलग-अलग डिज़ाइन्स के मिआ बाय तनिष्क के आभूषण इस स्टोर में रखे गए हैं। इनमें कई तरह के इयररिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट्स, पेंडेंट्स और नेकलेस शामिल हैं जो अलग अलग उपभोक्ताओं की अलग अलग पसंद और ज़रूरतों को पूरा करते हैं, हर दिन पहनने के साथ-साथ उन्हें खास मौकों पर भी पहना जा सकता है। मिआ बाय तनिष्क के नए कलेक्शन "नेचर्स फाइनेस्ट" के कुछ आकर्षक डिज़ाइन्स भी यहां हैं। बेहद शानदार और अनूठा कलेक्शन - "नेचर्स फाइनेस्ट" वर्टिकल गार्डन्स, सिटी पार्क्स और शहरी भागदौड़ के बीच सुकून देने वाले जंगलों से प्रेरित होकर बनाया गया है और सभी मिआ उत्पादों में 100% रिसाइकल्ड सोने का उपयोग करने के वचन को रेखांकित करता है। इस स्टोर में "वेवमेकर्स" कलेक्शन भी है, समुद्री किनारों से प्रेरित होकर बनाए गए इस कलेक्शन के डिज़ाइन्स लहरों, सूरज, शंख, रेत और पाम के पेड़ों से प्रेरित हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts