एमडीए की टीम ने दो अवैध निमार्ण काे किया सील
बिना नक्शा पास कराए कराया जा रहा निर्माण
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन जारी है। मंगलवार को एमडीए की टीम ने मवाना रोड पर सांई कुंज रेजीडेंसी में बिना नक्शा पास निर्माण को सीज करने की कार्रवाई की।
कैलाश चन्द, शंकर कपूर व कार्तिक आदि द्वारा साई कुंज रेजीडेन्सी सिखैडा, मवाना रोड, पर बिना तलपट मानचित्र / बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 300.00 वर्ग गज भूमि पर तीन भवनों के निर्माण कार्य हेतु आरसीसी कॉलम के साथ चिनाई का कार्य किया गया, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम - 1973 ( यथा संशोधित) की सुशंगत धारा - 26, 27 व 28 के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। उक्त निर्माण को सील आदेश पारित करते हुए मंगलवार को निर्माण सील कर दिया गया है।
वही गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत मोहित द्वारा स्वाति एन्कलेव के बराबर में अम्हेडा मवाना रोड, पर लगभग 270.00 वर्ग गज भूमि पर तीन फ्लैटो के निर्माण हेतु भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल की छत डालकर निर्माण कार्य किया गया,।एमडीए की टीम ने निर्माण व अन्य अवैध निर्माणों कार्य सील कर दिये गये है। इसके साथ एमडीए की ओर से चेतावनी जारी की गयी है। अगरबिना नक्शा पास कराए निर्माण कराया गया को कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment