सीएमओ ने ई-रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
07 से 12 अगस्त तक किया जायेगा मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण का आयोजन
मेरठ। टीकाकरण के स्तर को बढ़ाने हेतु विशेष रूप से पांच वर्ष तक के बच्चों को खसरा के टीके से दो बार आच्छादित करने के लिए समस्त प्रदेश में सरकार द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 चलाया जा रहा है। इसी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए सोसाइटी फॉर आल राउंड डेवलपमेंट (सार्ड) एवं पीसीआई इंडिया ने कोर ग्रुप पार्टनर्स प्रोजेक्ट के अन्तर्गत स्वास्थ्यविभाग के साथ मिलकर आज ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर ई-रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया तथा साथ में कहा कि जिन परिवारों ने अभी तक अपने बच्चों के टीका नहीं लगवाया है, वें अपने अपने बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर टीकाकरण कराएँ जिससे बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉप्रवीण गौतम द्वारा जनसमुदाय से यह अपील की गयी कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 (विशेष टीकाकरण अभियान) जनपद में लगातार 3 चरणों मे चलाया जायेगा, जिसमे प्रथम चरण- 7 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण-11 से 16 सितम्बर 2023 और तृतीय चरण- 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलाया जायेगा। जिसके प्रथम चरण का आरम्भ 7 अगस्त 2023 से होगा।
सार्ड संस्था के मेरठजिला समन्व्यक प्रवीण कौशिक ने बताया कि ई-रिक्शा रैली मेरठ के खरखौदा, सरधना, परीक्षितगढ़, रोहटा विकास खण्डों के साथ साथ मेरठ शहर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए ब्रह्मपुरी, पुलिस लाइन्स, काशीराम आवासीय योजना, डिग्गी, मेडिकल कॉलेज के क्षेत्रों में टीकाकरणपर आम समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेगी । सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के लिए ई-रिक्शा रैली को सफल बनाने हेतु कोर पीसीआई सार्ड संस्था के बी.एम.सी परविंद कुमार, मोनिका चौधरी, निगहत सुल्तान और सुनील कुमार के साथ मोबिलाइजेशन मित्रो ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर सी.एम.ओ ऑफिस से डॉ अशोक तालियान, डॉ जावेद, डॉ आर.के. सिरोहा, डॉ एस.पी. सिंह, बब्बन शुक्ला व विभाग के अन्य ऑफिसर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment