हापुड़ के वकीलों पर पुलिस पर बरसाए डंडे, दौड़ा-दौड़कर पीटे
लाठी चार्ज में कई दर्जन अधिवक्ता और पुलिस कर्मी घायल
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के जिले में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ सिटी अशोक सिसौदिया पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। वकीलों को समझाने का प्रयास किया गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ में चार दिन पहले महिला अधिवक्ता और उसके पिता ने एक बाइक सवार सिपाही पर उनकी गाड़ी का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस दौरान महिला अधिवक्ता ने सिपाही की नेमप्लेट को वर्दी से उखाड़ दिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मारपीट, वर्दी फाड़ने का केस दर्ज कराया था।
मंगलवार को इसी प्रकरण को लेकर हापुड बार एसाेसिएशन के पदाधिकारी और अन्य अधिवक्ता नाराज चल रहे थे। अधिवक्ताओं की मांग थी कि पुलिस ने महिला अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए उल्टा महिला अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया। शिाकायत करने पर इंस्पेक्टर कोतवाली ने अधिवकतओं से अभ्रदता की।अधिवक्ताओं की मांग है कि सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके अतिरिक्त कोतवाली इंस्पेटर संस्पेड किए जाए। वकीलों की हंगामे की सूचना पर एसडीएम और सीओ सिटी अशोक सिसौदिया भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिवक्ताओं व सीओ की तीखी नोंक झोंक हुई। इसी दौरान पुलिस ने अधिवक्ताओं ने पर लाठी चार्च कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अधिवक्ताओं को दौडा-दौडा कर पीटा । अधिवक्ता अपनी जान बचा कर वहां से भागने लगे। कई भागने के चक्कर में जमीन पर गिर पडे। महिला अधिवक्ता पुरूष अधिवक्ताओं को बचाने के लिए पहुंची। तो महिला पुलिस ने उन पर लाठी फटकारी । लाठी चार्च में कई पुलिस कर्मी समेत अधिवक्ता घायल हो गये। काफी देर तक तहसील परिसर पर अफरा तफरी मची रही। वहीं अधिवक्ताओं पर लाठी जार्च की सूचना अन्य जिलों के पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दे दी है।
No comments:
Post a Comment