जिले में डेंगू का मरीज मिला, तीन की रिपोर्ट का इंतजार
मेरठ। जिले मे एक बार फिर से डेंगू ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को एक मरीज में डेंगू के लक्षय मिले है। जबकि तीन की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने अपने आसपास में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए पानी जमा नहीं होने दे क्योंकि इसी में मादा मच्छर को अंडे देने का अवसर मिलता है। घर के आसपास सफाई रखें। कूलर, एसी, फ्रिज की ट्रे आदि का पानी साफ करते रहें। कूलर के पुराने पैड जला दें, क्योंकि पानी के संपर्क में आने पर मच्छर के अंडे लारवा में बदल जाते हैं। ऐसे में गर्मी में कूलर के नए पैड का इस्तेमाल ही करना चाहिए। मच्छरों से बचाव को पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छरदानी का उपयोग करें। घर में मच्छरों का प्रवेश रोकने को दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगवाएं। यदि किसी जलपात्र में पानी है तो उसे सप्ताह में एक बार जरूर खाली करें। जिले में पिछले साल मलेरिया के 40 और 348 डेंगू के रोगी मिले थे। इस साल मलेरिया के दो रोगी मिल चुके हैं, दोनों लोग बाहर से आए थे। शहर में हुई जांच में पुष्टि हुई थी। मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट कराने पर विभाग का ध्यान है। इसमें एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फागिंग कराना प्रमुख है। इसमें जनसहयोग भी जरूरी है। उनका कहना है कि एक रोगी में डेंगू की पुष्टि हुई है। तीन की रिपोर्ट आनी शेष है।


No comments:
Post a Comment