मकान में चोरों ने लगायी सेंध , हजारों का माल चोरी
एक चोर को पब्लिक ने पकड कर धुना
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर में रविवार को दिनदहाड़े चोरो ने एक घर को निशाना बनाया। मोबाइल व हजारों रुपए की नकदी चोरी करते हुए लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
शताब्दी नगर निवासी राजू भाटी ने रविवार दोपहर थाने पहुंचकर बताया कि उनका पैतृक गांव जनपद बुलंदशहर में है। वे काफी समय से मेरठ में रह रहे हैं। आरोप है कि रविवार को दिनदहाड़े उनके घर में चोर घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। घर पर मौजूद परिवार के लोगों ने एक चोर को भागते हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस चोर से पूछताछ में जुट गई है।
वहीं पीड़ित राजू भाटी का कहना है कि चोर उनके घर में रखे दो मोबाइल और 4500 रुपए की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग रहे थे। परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह का कहना है कि चोर से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजा जाएगा।


No comments:
Post a Comment