जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के दृष्टिगत की बैठक

जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण हेतु की जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक

मेरठ । सोमवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने हेतु सुझाव लिये गये। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी की सहभागिता से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थलों के सौंदर्यीकरण, सजावट, साफ-सफाई आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति द्वारा कुष्ठ आश्रम के पास साफ-सफाई की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

तदोपरांत जिलाधिकारी  द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किये जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात् वृक्षों की देखभाल अति आवश्यक है, वृक्षारोपण के पश्चात् पौधे जीवित रहे इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts