शांति निकतेन में नेत्र शिविर का आयोजन 

मेरठ।  शांति निकेतन विद्यापीठ में  नेत्र शिविर का आयोजन मेरठ के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ.  रूप, रूप नेत्रालय द्वारा प्रातः 9 बजे से किया गया ।जिसमें विद्यालय की सी .ई.ओ .विनीता जैन व प्रधानाचार्या डॉ रितु राजवंशी ने लोगों को आंखों की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित किया  व एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली ने अभिभावाकों को आंखों से संबंधित आई फ्लू से बचाव की जानकारियां प्रदान की ।

भारी संख्या मे  छात्रों .व उनके अभिभावकों ने अपनी  आंखों की जांच करवाई । विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपनी आंखों की जांच करवाई । डॉक्टर निहारिका सैनी , मोनीश खान ,  हरेंद्र कुमार ,कबीर राज और राजीव शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।विद्यालय में मीडब्रेन व अबेकस गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पी .टी . - 2  का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया ।विद्यालय की अध्यापिकाओं सुनीता व सीमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts