सावन के आखिरी सोमवार पर उमड़े शिवभक्त
नई दिल्ली (एजेंसी)। सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में बड़ी तादाद में भोलेनाथ के भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं।
सावन के आखिरी सोमवार पर आज सवारी में बाबा महाकाल आठ रुपों में दर्शन देंगे। अवंतिकानाथ, चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश, शिवातांडव, उमामहेश, होलकर, घटाटोप, जटाशंकर और रूद्ररूप में भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन होंगे।
सावन के आखिरी सोमवार के उपलक्ष्य पर दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। अयोध्या में नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई।
देवघर में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़
दो माह के श्रावणी मेला का अंतिम सोमवारी को एक बार फिर से कांवरियों की भारी भीड़ बाबा नगरी में उमड़ने की संभावना है। आज प्रदोष भी है। इसको लेकर ज्यादा भक्त बाबाधाम पहुंच रहे हैं। सोमवारी से पहले ही रविवार को यहां के तीनों अस्थायी बस पड़ाव पूरी तरह से भर चुके थे।
No comments:
Post a Comment