मंगलवार अवैध निर्माण करने वालों पर जमकर गरजा एडीएम का बुलडोजर
हापुड व अबदुल्लापुर रोड पर चलाया गया ध्वस्तीकरण अभियान
मेरठ। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। मंगलवार को हापुड रोड पर घोसीपुर में शरीफ अहमद द्वारा खसरा सख्या-150, घोसीपुर हापुड़ रोड मेरठ पर बिना से आउट स्वीकृत कराये लगभग 10000.00 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु सड़क व अवैध बाउन्ड्रीवाल का विकास कार्य किये गये अवैध रूप से बनायी गयी सडकें डीपीसी बाउन्ड्री साईट आफिस को ध्वस्त कर दिया गया ।
भावनपुर भीम सिंह द्वारा खसरा संख्या-807, निकट कौरल स्प्रिंग के सामने अब्दुल्लापुर किला परिक्षितगढ रोड पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 12000 वर्ग गज मैं आरसीसी कॉलन खड़े करके निर्माण कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा 3000 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। सैयद अब्बास नकवी द्वारा खसरा संख्या-155, निकट कौरल स्प्रिंग के सामने अब्दुल्लापुर किला परिक्षितगढ रोड पर प्राधिकरण से बिना आउट मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 800000 वर्ग गज में सड़क निर्माण हेतु मिट्टी भराव का कार्य कर अवैध कालोनी विकसित किये जाने पर अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल सड़कें आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।
भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत भाजपा नेता सतीश भावी द्वारा खसरा संख्या-155 निकट कौरल स्प्रिंग के सामने अब्दुल्लापुर किला परिक्षितगढ रोड मेरठ पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 25000 वर्ग गज में आरसीसी फॉलन खड़े करके निर्माण कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये निकट कौरल स्प्रिंग के सामने अब्दुल्लापुर किला परिक्षितगढ रोड़ पर प्राधिकरण से बिना आउट मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 4500.00 वर्ग गज में सडक निर्माण हेतु मिटटी भराव का कार्य कर अवैध कालोनी विकसित किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल सड़के आदि को ध्वसा कर दिया गया है। रोहित चौहान द्वारा खसरा संख्या-156, निकट कोरल स्प्रिंग के सामने अब्दुल्लापुर किल्ला परिक्षितगढ़ रोड पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 250.00 वर्ग गज में आरसीसी कॉलन खड़े करके निर्माण कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान थाना भावनपुर पुलिस बल एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन खष्ठ का समस्त स्टाफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment