अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे संत परमहंस

बोले- स्वामी प्रसाद को सपा से बाहर करें
लखनऊ (एजेंसी)।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों से नाराज होकर आज मंगलवार को अयोध्या के संत परमहंस अखिलेश यादव से मिलने राजधानी लखनऊ पहुंचे। संत परमहंस ने बताया कि वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित हिंदू धर्म विरोधी बयान को लेकर शिकायत करेंगे।
संत परमहंस का कहना है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है, वह लगातार हिंदू धर्म विरोधी विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से अपील करेंगे या तो स्वामी प्रसाद मौर्य को विवादित बयान देने से रोका जाए नहीं तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाए।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने हिन्दू धर्म पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि "ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी यही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।" उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमें कहा गया है कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts