जीटीबी स्कूल में दिवंगत छात्रा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मेरठ। गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों ने  दिवंगत छात्रा काे दाे मिनट का माैन रखकर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। दूसरी और विद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने दाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स एकेडमी के शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफतारी की घाेर निंदा की व प्रशासन से उनकी तुरंत रिहाई की मांग की।सहाेदय अध्यक्ष डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने सहाेदय से जुड़े सभी प्रधानाचार्यों का बंद में शामिल हाेकर सहयाेग देने के लिए भी धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts