डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट के मामले का एसएसपी ने किया खुलासा, चार लोग गिरफ्तार
-- 16 अगस्त को घर में डॉक्टर दंपत्ति के घर में मरीज बनकर घुसे थे सातों अभियुक्त
बदायू । बदायू पुलिस ने गत 16 अगस्त को सदर कोतवाली के लावेला चौक के पास डाक्टर गोविंद दंपत्ति के घर में हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में लूट के माल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जब कि लूट में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी है।
लूट का खुलासा करते हुए एसएसपी डा ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना में पंजाब ,बरेली व शाहजहां के अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया घटना को खोलने के लिए एसओजी व कोतवाली पुलिस लगी हुई थी। उन्होंने बताया लूट की घटना मेंशाहजहां का शंकर , शोभित शर्मा व सनी पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये अभियुक्तों से लूट का माल बरामद किया है। उन्होंने बताया पंजाब के निर्मल,निर्मल का नौकर व कर्मवीर बरेली अभी फरार चल रहे है। उन्होने बताया इस गैंग ने बरादरी में लूट की घटना की थी। उन्होंने बताया डाक्टर के शाहनावाज ने डाक्टर ने लूट की जानकारी अभियुक्तों को जानकारी दी थी। कि डाक्टर दंपत्ति अकेले रहते है। उन्होंने बताया टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषण की गयी है।
No comments:
Post a Comment