गाजियाबाद का वकील हत्याकांड
जीजा समेत तीन आरोपी गिरफ्तार ,रक्षाबंधन पर मारने का बनाया प्लान
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बुधवार को अधिवक्ता का सनसनीखेज मर्डर मामले में पुलिस ने जीजा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद की तहसील सदर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे तीन नकाबपोश हमलावरों ने चैंबर में घुसकर वकील मनोज चौधरी उर्फ मोनू (38) की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
पूछताछ में आरोपी अमित डागर ने बताया कि वह पत्नी सरिता से बेटी को घर भेजने के लिए कह रहा था कि हमारे घर में रक्षाबंधन का त्योहार हो जाएगा। लेकिन सरिता नहीं मानी और अपनी बेटी को नहीं भेजा। इस पर गुस्साए अमित और नितिन ने दो दिन पहले मनोज की हत्या की साजिश रची। वहीं अमित ने सरिता के नाम करीब डेढ़ करोड़ रूपये कीमत के दो मकान खरीदें थे। अमित का कहना है कि सरिता उन्हें मनोज की मदद से बेचने का प्रयास कर रही थी। जिसका वह विरोध कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि अमित डागर, नितिन डागर और पालू ने अधिवक्ता मनोज चौधरी हत्याकांड को अंजाम दिया था। तीनों ब्रेजा कार से तहसील पहुंचे थे। नितिन चैंबर के अंदर गया था, नितिन ने ही मनोज के गोली मारी थी। अमित और पालू चैंबर के बाहर खड़े रहे थे। इसके बाद तीनों कार से भाग गए। कार चिरंजीव विहार में अमित ने अपने घर पर खड़ी की। इसके बाद गांव दुहाई चले गए। वहां से पालू की कार से अलग-अलग ठिकाने बदलते रहे।
पूछताछ में चल चला है। मनोज की बहन सरिता की शादी दुहाई निवासी अमित डागर से हुई थी। उनका सुसरालियों से विवाद चल रहा है। आरोप है पति शराब के नशे उनके साथ मारपीट करता है। इसी कारण पत्नी मायका में रह रही है।
No comments:
Post a Comment