अल्ट्रासाउंड सैंटर काे स्वास्थ्य की टीम ने किया सील 

 टीम को मिली सील टूटी हुई 

 मेरठ। जिले में बिना चिकित्सक के आल्ट्रासांउड सैंटर का संचानलन किया जा रहा है। बुधवार को स्वस्थ्य विभाग की टीम ने डा प्रवीण गौतम के नेतृत्व में सिसौली गांव मं भारत चैरीटेबिल आई एड जनरल अल्टासांउड सैंटर पर छापा मारा । जहां बिना प्रशिक्षित चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। टीम ने सैंटर को सील कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गयी है। 

सिसौली गांव में भारत चैरीटेबिल आई एड जनरल अल्टासांउड सैंटर है। बोर्ड पर डा सुशील कुमार शर्मा , सत्यवीर सिंह तोमर का नाम डाक्टर के रूप में लिखा है। बुधवार को वहां पर टीम पहुंची तो वहां चिकित्सक नाम को कोई चीज नहीं मिली। टीम ने जब मशीन की जांच की तो सील टूटी मिली। मौके पर ही टीम ने इसकी फोटोग्राफी करायी। इसके बाद मशीन को सील कर दिया। 

 नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी  डा प्रवीण गौतम ने बताया कि सैंटर पर पूर्व भी छापामार की मशीनों को सीज किया गया था। बुधवार को छापेमारी के दौरान सीज टूटी मिली है। जिसकी रिपोर्ट बना कर डीएम व सीएमओं को भेजी गयी है। आगे की कार्रवाई उन्हीं स्तर पर की जाएगी। 

 सूत्रों की माने को जिले में  17 हजार से अधिक झोला छाप  चिकित्सक है। जो अपना क्लीनक की आंढ में मरीजों के साथ खिलवाड कर रहे है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts