राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतिभाओं का सम्मान एवं खेल संगोष्ठी का आयोजन 

 प्रधानमंत्री की खेलो इण्डिया जैसी ऐतिहासिक खेल योजना एवं राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को विभिन्न राज्य व केन्द्र में शानदार नौकरियों के साथ प्रोत्साहित करने का काम कर रही है- डाॅ. सुधीर गिरि

--खेलो इण्डिया के तहत आगामी अक्टूबर से ’’इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स’’ आयोजित करेगा वेंक्टेश्वरा- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति 

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में देश के महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र  के जन्मदिवस (खेल दिवस) पर खेल प्रतिभाओं के सम्मान एवं खेल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें तीरन्दाजी की अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियन इश्तिा धारीवाल, रस्साकशी की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजहा खान, बेसवाल के नरेन्द्र राणा, शूटिंग के दीपक धारीवाल समेत एक दर्जन राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पगडी, पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

संस्थान के डाॅ सीवी रमन सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित ’’सम्मन समारोह एवं खेल सगोष्ठी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो वीपी एस अरोडा, प्रभारी कुलपति डाॅ राकेश यादव, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ईशिता धारीवाल, शुभम चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी के साथ खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज देश की बेटिया जमीन से लेकर अन्तरिक्ष तक भारत का झण्डा बुलन्द कर रही है। बेटिया हर खेल प्रतियोगिताओं में बेटों से अधिक मेडल जीत कर आ रही है। ये बदलते हुए अखण्ड भारत की शानदार तस्वीर है।

इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, डाॅ आरएस शर्मा, वरिष्ठ जर्नलिस्ट संजना चैरसिया, डाॅ पीयूष पाण्डेय, डाॅ राजेश सिंह, डाॅ एना ऐरिक ब्राउन, डाॅ रामकुमार, डाॅ एसएन साहू, डाॅ एलएस रावत, डाॅ विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, रामयश सिंह, गुरूदयाल सिंह, विशाल शर्मा, अभिषेक जैन, मारूफ चैधरी, विक्रान्त चौधरी, डाॅ राजवर्द्धन, विकास श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts