पच्चीस हजारी इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
हापुड़,।थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं एक चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस उपाधीक्षक पिलखुवा वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने धौलाना कट के पास से मुठभेड़ के उपरांत एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बालियान निवासी हाल पता कबीर नगर थाना वैलकम जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली के मोहम्मद सरफराज उर्फ भसड उर्फ सोनू त्यागी पुत्र शमशेर के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो जनपद बागपत के थाना नगर कोतवाली पर पंजीकृत (पुलिस मुठभेड़) में वांछित चल रहा था, जिस पर जनपद बागपत से पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बागपत, हापुड़ व मुजफ्फरनगर में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
No comments:
Post a Comment