दिव्यांग प्रकोष्ठ महानगर भाजपा  ने निकाली तिरंगा यात्रा 

 मेरठ। दिव्यांग प्रकोष्ठ महानगर भाजपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अम्बेडकर चौक कचहरी रोड से भारत माता चौक बेगमपुल मेरठ तक महानगर संयोजक मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में  महानगर के दिव्यांगजनों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्यातिथि डीएम दीपक मीणा एवं भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी और भाजपा नेता अनिल दबथुवा ने सामुहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 



        इस दौरान मेरठ पुलिस के साथ पंडित आदेश फौजी ने पुष्प वर्षा कर दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाया और दिव्यागों का राष्ट्र के प्रति  सर्मपण देख हर एक राहगीर  मंत्रमुग्ध हो रहा था और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहा था तिरंगा यात्रा में मुकेश शर्म, प्रदीप शर्मा, मनोज कश्यप, अनुज अग्रवाल, अरूण सिंह, पंकज, मीनाक्षी हरबीर, लक्ष्मी,अरूण शर्मा,ललि, गजेन्द्र,अनिल गौतम,संजय तोम, कमल किशो, अतुल आदि का विशेष सहयोग रहा।  यात्रा का समापन भारत माता चौक बेगमपुल पर किया गया और सभी दिव्यांगजनों ने 13 से 15 अगस्त तक प्रधान सेवक के आह्वान पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा पहुंचाने एवं फहराने एवं भाजपा के मिशन राष्ट्र सेवा ही संकल्प को साकार करने का प्रण लिया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts