जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक

   मेरठ। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्टाम्प शुल्क, वाणिज्य कर, खनन, आबकारी, विद्युत, भू-राजस्व एवं अन्य समस्त संबंधित विभागो की राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि कर वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुये वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। 

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts