भारत ने चौथी बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
रोमांचक फाइनल में मलयेशिया को 4-3 से हराया
चेन्नई,एजेंसी। शनिवार को भारतीय हॉकी टीम ने चेन्नई में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। रोमांचक फाइनल में भारत एक समय 3-1 से पीछे चल रहा था, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के अंदर दो गोल दाग टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग भारतीय टीम ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। अब भारत सबसे ज्यादा चार बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है। पाकिस्तान ने तीन बार यह खिताब जीता है।
भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर मं 56वें मिनट में अपना चौथा गोल दागा। आकाशदीप सिंह ने काउंटर अटैक कर बेहतरीन फील्ड गोल किया। अब टीम इंडिया 4-3 से आगे है। दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया 3-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने 4-3 की बढ़त बना ली है।
ये रही लाइन अप
भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह।
मलयेशिया: हफीजुद्दीन ओथमान, मुजाहिर अब्दु, मरहान जलील, अशरन हमसामी, फैजल सारी, रजी रहीम, फैज जली, अज़ुआन हसन, अबू कमाल अजराई, नजमी जाजलान, अमीरुल अजहर।


No comments:
Post a Comment