उपभोक्ताओं को सही बिल, सही समय पर निर्गत करने के कर्मियों को निर्देश
प्रबन्ध निदेशक ने ‘बिलिंग कार्य सैम्पल चैकिंग अभियान‘ का किया औचक निरीक्षण
मेरठ। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 लखनऊ द्वारा शहरी/कस्बों में राजस्व वसूली बढ़ाने, विद्युत लाईन हानियों पर अंकुश लगाने हेतु माॅस रेड करने एवं सभी उपभोक्ताओं को रीडिंग आधारित सही बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. द्वारा मंगलवार को बलवन्त नगर, साकेत आदि क्षेत्रों, अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय मेरठ के घरेलू सिंगल फेस, थ्री फेस मीटर, कामर्शियल मीटर, नेट मीटरिंग, लो कन्जप्शन वाले मीटरों का मौके पर औचक निरीक्षण किया।
सबसे पहले प्रबन्ध निदेशक द्वारा बलवन्त नगर क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के मीटरों का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से बातचीत की तथा रीडिंग आधारित बिल मिलने की जानकारी ली एवं कर्मियों को सही बिल, सही समय पर निर्गत करने के निर्देश दिये जिससे की उपभोक्ता बिलों का आसानी से भुगतान कर सकें।
इसके तद्पश्चात प्रबन्ध निदेशक द्वारा साकेत क्षेत्र में कामर्शियल संयोजनों को चैक किया गया एवं मीटर सम्बन्धित समस्याओं के शीघ्र निस्पादन करने के, निर्देश सम्बन्धित कर्मियों को दिये। मौके पर सभी उपभोक्ताओं की रीडिंग सही पायी गयी। प्रबन्ध निदेशक द्वारा मौके पर बिल सम्बन्धित, मीटर सम्बन्धित समस्याओं का शीघ्र निस्पादन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने डबल मीटरिंग, नेट मीटरिंग समेत 10 किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं के मीटर भी चैक किये।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाये। उन्होंने बताया कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर सुविधायें देने के लिये समय-समय पर आगे भी औचक निरीक्षण किये जायेंगे।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता(एचआर) पविविनिलि मेरठ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय मेरठ के साथ उपखण्ड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण उपखण्ड-द्वितीय/चतुर्थ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment