स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान बच्चे की मौत

 मालिक के पास नहीं हुआ लाइसेंस तो दर्ज होगा मुकदमा

मेरठ। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के मंगतपुरी में एक दस वर्षीय बच्चे की पूल में डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव केा पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंची तो परिजनों ने पीएम करने के लिए मना कर दिया है। 

 मंगतपुरा निवासी संदीप ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा साहिल परतापुर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर एक स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। स्विमिंग पूल में डूबने के कारण साहिल की मौत हो गई। जिसके बाद स्विमिंग पूल का संचालक बच्चे को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। स्विमिंग पूल के संचालक ने घटना के बारे में साहिल के परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले स्विमिंग पूल पर पहुंच गए। कुछ देर में पुलिस भी स्विमिंग पूल पर पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

थाना प्रभारी परतापुर रामफल सिंह का कहना है कि स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत की जानकारी मिली थी। बच्चे के परिवार वालों ने कार्यवाही से इंकार कर दिया। जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। स्विमिंग पूल मालिक से लाइसेंस मांगा गया है। अगर लाइसेंस नहीं दिया गया तो पुलिस अपनी ओर से स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts