3 अगस्त से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चलाएगा सदस्यता अभियान

छात्र-छात्राओं के भविष्य व सुरक्षा को लेकर उठाया कदम

मेरठ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  कल यानी तीन अगस्त से  सदस्यता अभियान चलाएगा । जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने जनपद के विभिन्न स्कूल कॉलेज व विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य व सुरक्षा को लेकर सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाने का आह्वान किया है।

 केशव भवन में मीडिया काे जानकारी देते हुए महानगर उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र अहलावत ने बताया मेरठ प्रांत में 3 अगस्त से सदस्य के लिए अभियान का शुभारंभ होगा। 3 अगस्त से 20 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महानगर में करीब 50 हजार सदस्य बनाए जाएंगे। साथ ही 20 हजार छात्राएं इसमें शामिल होंगी। इसके साथ साथ 29 हजार 700 छात्र व करीब 300 शिक्षक मौजूद रहेंगे।

 उन्होंने बताया कि  को सफल बनाने के लिए सूची तैयार कर ली गई है। स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर में चलाए गए परिषद द्वारा सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए जगह-जगह संपर्क कर संगठन से जोड़ने का आह्वान किया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थी हित, राष्ट्रीय हित एवं समाज हित में कार्य करने के लिए परिषद के सदस्य प्रतिबंध रहेंगे। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख राजकुमार चौधरी ने बताया कि परिषद हर वर्ष अपना सदस्यता अभियान चलाता है, जिसमें छात्र छात्राएं शिक्षक आदि को कार्यकर्ताओं की सदस्यता दी जाती है।इसके साथ संगठन के पदाधिकारियों ने परिषद के सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील भी की है। प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित महानगर सह मंत्री अभिषेक गोयल ने बताया कि हमने सभी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय की सूची बनाकर प्रत्येक स्कूल कॉलेज में संपर्क करने के लिए 20 टीम बनाई है, जो जो मेरठ में जनसंपर्क करेगी, सभी टोली में करीब 5 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।टोली में इसके अलावा करीब 100 कार्यकर्ता सदस्य अभियान में जुट कर परिषद के अधिक से अधिक सदस्य बनाने का काम करेंगे।  इस मौके पर  अनुज ठाकुर, डॉ राजकुमार, डॉ धर्मेंद्र, सोनम प्रजापति, अर्जुन, आदित्य, अभिषेंन गोयल व सूर्य शिवम आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts