शांति निकेतन विद्यापीठ में 15 पदों के लिए( बैलेट डे ) मतदान दिवस का आयोजन
मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में 15 पदों के लिए( बैलेट डे ) मतदान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रितु राजवंशी ने बच्चों को लोकतंत्र में मत के महत्व को बताते हुए कहा - कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। लोकतन्त्र की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाए।
एकेडमी डायरेक्टर नाजिश जमाली ने छात्रों को बताया जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया मे भाग लिया ।चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से पूरा करने में विद्यालय के अध्यापकों ने सराहनीय भूमिका निभाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रितु राजवंशी व एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली ने छात्रों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मतदान का परिणाम15 अगस्त को घोषित किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment