कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया
- बैंक से पैसे निकालने की मांगी अनुमतिनई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की अनुमति मांगी थी।
कोर्ट में इस अर्जी पर 4 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।
कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई को बाकी आरोपियों को दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश दिया। आगे की सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 अगस्त तय की गई है।
No comments:
Post a Comment