पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं नोरा फतेही

नई दिल्ली (एजेंसी)।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। एक्ट्रेस इस दौरान दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उनके साथ कुछ और लोग भी दिखे। नोरा फतेही  सीधे कोर्ट में चली गईं।
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा भी नोरा फतेही से कई बार पूछताछ की जा चुकी है, इस दौरान नोरा ने अपना बयान बी दर्ज करवाया। वहीं इससे पहले अधिकारियों द्वारा खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की बीएमडब्लू कार गिफ्ट की थी।
एक्ट्रेस के मुताबिक वे  सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के इवेंट में गेस्ट थीं। इस इवेंट में आने के बदले सुकेश ने नोरा को फीस की जगह बीएमडब्लू जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वे व्हाट्सऐप के जरिए सुकेश से बातचीत करती थीं लेकिन बाद में बार-बार फोन करके परेशान करने के बाद नोरा ने सुकेश से कॉन्टेक्ट खत्म कर दिए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts