खेल खेल में डेढ़ साल के बालक का सिर पतीली में फंसा 

काफी मशक्कत के बाद पतीली को काट कर बाहर निकाला गया 

 बदायू । अगर आप के घर में छोटै बच्चे है उन पर नजर रखे। आपकी असवाधानी आप पर भारी पड सकती है। बदायू के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक  डेढ़ साल के मासूम बच्चे के सिर एल्युमोनियम की पतीली में फंस गयी। पतीली को काटकर बच्चे के सिर से बाहर निकाला गया। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। 

गांव हसनपुर के अली मोहम्मद का डेढ़ वर्षीय बेटा मोहम्मद इमरान घर के आंगन में खेल रहा था। उसके पास में पतीली रखी हुई थी। बच्चे ने पतीली उठा ली और सिर में लगाने लगा और उसका सिर पतीली में फंस गया ,जिससे वह रोने-बिलखने लगा। बेटे के रोने की आवाज सुनकर अली मोहम्मद और उसकी पत्नी आंगन में पहुंचे तो उसका सिर पतीली में फंसा देख दंग रह गए। बच्चे की जान बचाने के लिए  परिजन पास के वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर लाये । मिस्त्री ने धीरे धीरे  पतीली काट दी । तब जाकर उसका सिर से पतीली निकाली जा सकी ।  बच्चे का पतीले में फंसने और रोने का वीडियो बरेली मंडल में तेजी से वायरल हो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts