हर हर महादेव जय बम भोले के जय कारो से गुजां हापुड रोड
मेरठ । शिवरात्रि पर जलभिषक का अब बहुत कम समय रह गया है इस लिये दूरदराज जाने वाले कांवडियो ने अपनी चाल तेज कर दी । हापुड बुलंदशहर और अन्य शहरों को जाने वाले कांवडियों ने अपनी चाल तेज कर दी हे वही हापुड रोड से निकलने वाले कांवडियों की सेवा में कई शिविर लागाये गये हैॅ ।
हापुड चौक पर कांवड सेवा सिमिति भगत सिंह मार्कट द्वारा सेवा शिविर लगया गया। जिसमे कांवडियों के लिये भंन्डारे के साथ सभी प्रकार की सुविधा मिल रही है। सेवादार कांवडियो की सेवा में कोइ कसर नही छोड रहे है। पुरा हापुड रोड बम भेाले के जय कारों से गुंज रहा है। जिससे पुरा माहौल भक्तिमय हो गया है। श्रावण माह में कांवड यात्रा के दौरान शिवभक्त अपने अलग अलग अंदाज में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते है और शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ कों जलाभिषेक करते है नये नये तरह की कांवड देखने को मिल रही है। कोइ भोला झूला कांवड लेकर आ रहा हे तो कोइ खडी कांवड कंघे पर रख कर लाते हे तो कोइ भोला बैठी कांवड ला रहे है। रंगबिरंगी रोशनियों से सजी हुइ बडी बडी कांवड देख को मिल रही है।
No comments:
Post a Comment