डा.अल्पना शर्मा बनी यूपी जोन -ए की रिजनल आफिसर 

 डीएवी लोहिया नगर में बनाएंगी रीजनलआफिस 

मेरठ। सीजेडीएवी पब्लिल स्कूल शास्त्री नगर की प्रधानाचार्य डा अल्पना शर्मा का प्रमोशन हो गया है। उन्हें डीएवी पब्लिक स्कूलस् यूपी जोन ए का रीजनल बनाया गया है। डा अल्पना शर्मा ने सीजेडीएवी व लोहिया नगर स्थित डीएवी की बतौर पदभार संभाल रही थी। एक जुलाई को उनका प्रमोशन करते हुए डीएवी संस्थान ने उन्हें डीएवी यूपी ए जोन का रीजनल आफिसर बनया है। 

 डा अल्पना शर्मा ने बताया कि डीएवी पब्लि स्कूल लोहिया नगर में रीजनल आफिस बनाया जाएगा।  स्कूल की सीनियर सुपरवाईजर एवं पीजीटी कम्प्यूटर सांइस मिस अर्पणा जैन को सीजेडीएवी का कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाकर उन्हें कार्य सौंपा गया है। डा अल्पना शर्मा ने सभी अभिभावकों एवं नागरिकों का धन्यवाद किया है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts