बंदी के अधिकार विषय पर आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम

मेरठ। बुधवार को चौधरी चरण जिला कारागार में बंदी अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बंदियों की समस्याओं को सूुनकर उनका  निस्तारण किया गया। 
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान 2022-2023 अनुपालन में आज जिला कारागार मेरठ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में बंदियों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को कानूनी जानकारी प्रदान की गयी तथा बन्दियों की समस्याओं को भी सुना गया। विधिक साक्षरता शिविर मेंरेखा जैन, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, मेरठ उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts