जिले को मिलीं ट्रृनेट मशीन की तीन हजार चिप, टीबी जांच में आएगी तेजी
- एमडीआर जांच के लिए भी शासन से पहुंचीं चार सौ चिप
- टीबी जांच के लिए जिले में काम कर रहीं 11 ट्रूनेट मशीन
गाजियाबाद, 03 जुलाई, 2023। जिले को शासन से टीबी जांच के लिए ट्रूनेट मशीन की तीन हजार चिप प्राप्त हुई हैं, चिप प्राप्त होने के साथ ही ट्रूनेट मशीनों से भी टीबी जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया - जिले में टीबी की जांच 11 ट्रूनेट और चार सीबीनॉट मशीन हैं। चिप न होने के कारण ट्रूनेट मशीनों से जांच नहीं हो पा रही थी, इससे सीबीनॉट मशीनों पर जांच का लोड बढ़ गया था, ट्रूनेट मशीन चालू होने से जांच में तेजी आएगी।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - दो दिन पूर्व तीन हजार चिप प्राप्त होने के बाद ट्रूनेट मशीन से जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया - मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी की जांच में प्रयुक्त होने वाली चार सौ चिप भी शासन से प्राप्त हुई हैं। ट्रूनेट मशीन मोदीनगर, डासना, विजयनगर, पसौंडा और खोड़ा समेत जिले में कुल 11 स्थानों पर स्थापित हैं। ट्रूनेट मशीन बंद होने के कारण केवल सीबीनॉट मशीनों से जांच हो रही थी, स्पुटम के ट्रांसपोर्टेशन में समय और धन अधिक खर्च हो रहा था, अब दोनों की बचत होगी और साथ ही जांच रिपोर्ट जल्दी प्राप्त हो सकेगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. डीएम सक्सेना ने बताया - ट्रूनेट मशीन कम समय में सटीक जांच करने में सक्षम है। इस मशीन में बैटरी बैकअप की व्यवस्था है, यानि बिजली कट होने पर भी जांच प्रक्रिया बैटरी के जरिए जारी रहती है। डीटीओ ने कहा - 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के दौरान जिले में क्षय रोगी खोजे जाएंगे। ऐसे में जांच का लोड बढ़ना स्वभाविक है, ट्रूनेट मशीन की चिप आने से टीबी जांच प्रक्रिया तेज हो सकेगी। इसका लाभ सीधे आम जनता को मिलेगा।
---------
जून माह में 1200 से अधिक सीबीनॉट जांच हुईं
वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय यादव ने बताया - जून माह के दौरान जिले में 1214 टीबी जांच सीबीनॉट मशीन के जरिए की गईं। सबसे अधिक 499 जांच जिला एमएमजी चिकित्सालय स्थित जिला क्षय रोग केंद्र पर हुईं। संजय नगर संयुक्त जिला चिकित्सालय में 315 और लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 400 जांच हुईं।
No comments:
Post a Comment